Move to Jagran APP

भारत में तीन में से दो यूजर हर साल में बदल देते हैं अपना हैंडसेट, जानिए कारण

रिपोर्ट के मुताबिक, 20 महीने की अपग्रेड साइकिल के अंतर्गत लोग अमूमन 24 से 30 महीने के भीतर अपना हैंडसेट बदल रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 13 Apr 2017 05:56 PM (IST)
Hero Image
भारत में तीन में से दो यूजर हर साल में बदल देते हैं अपना हैंडसेट, जानिए कारण

नई दिल्ली (जेएनएन)। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में 3 में से 2 उपभोक्ता 12 महीनों में अपना स्मार्टफोन बदलना चाहते हैं। वो अपने पहले फोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर मेमोरी, बैटरी और 4जी VoLTE सपोर्ट जैसा फोन लेना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 महीने की अपग्रेड साइकिल के अंतर्गत लोग अमूमन 24 से 30 महीने के भीतर अपना हैंडसेट बदल रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि कई यूजर्स जियो के नेटवर्क पर जाने के लिए भी 4जी में अपग्रेड हो रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए तीन में से एक यूजर फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स से लैस हैंडसेट्स को तवज्जो देते हैं। साथ ही ऑनलाइन खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन्स के रिव्यू भी नया हैंडसेट लेने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। कई यूजर्स स्मार्टफोन के रिव्यू के आधार पर भी यह फैसला लेते हैं कि उनके लिए कौन-सा हैंडसेट बेस्ट है। इसके अलावा 10 में से 7 यूजर्स ऑनलाइन स्टोर्स से फोन खरीदना ज्यादा बेहतर समझते हैं।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के असोसिएट डायरेक्ट तरुण पाठक ने कहा, "दुनिया में सबसे किफायती 4जी सर्विस उपलब्ध करवाने वाले जियो ने सिर्फ 6 महीनों के भीतर ही लोगों की खरीद से जुड़ी सोच को अपने पक्ष में करने में कामयाबी पा ली है"। आपको बता दें कि यह रिपोर्ट भारत के 1500 से भी ज्यादा यूजर्स पर किए गए सर्वे के आधार पर बनाई गई है।
 

यह भी पढ़ें,

जियो की टक्कर में एयरटेल दे रहा 70 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

एचटीसी वन एक्स10 का पोस्टर हुआ लीक, डिजाइन और बैटरी पर होगा कंपनी का फोकस

फ्लिपकार्ट दे रहा है इस स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिए