मोटो सी और मोटो सी प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, बजट कीमत में हो सकते हैं लॉन्च
यह फोन्स ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। खबरों की मानें तो यह फोन्स बजट सेगमेंट में होंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने मोटोरोला ब्रैंड का मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस हैंडसेट हाल ही में लॉन्च किया है। इन फोन्स को पेश करने के बाद कंपनी बजट सेगमेंट पर खासा ध्यान दे रही है। कंपनी के C और E सीरीज के स्मार्टफोन्स की जानकारी लीक हुई है। लीक्स के मुताबिक, यह फोन्स ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। खबरों की मानें तो यह फोन्स बजट सेगमेंट में होंगे।
वेंचर बीट के इवान ब्लास की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो सी और मोटो सी प्लस एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेंगे। इनमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा। मोटो सी प्लस का पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 होगा। वहीं, मोटो सी का पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, मोटो सी का 3जी और 4जी हैंडसेट लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, मोटो सी प्लस केवल 4जी में ही लॉन्च किया जा सकता है।
मोटो जी और जी प्लस के फीचर्स:
मोटो जी का 3जी वेरिएंट 1.3 गीगाहर्टज 32-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, 4जी वेरिएंट 1.1 गीगाहर्ट्ज 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस होगा। मोटो जी प्लस 1.3 गीगाहर्टज 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी और 2 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, स्टोरेज के आधार पर मोटो सी प्लस में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई होगी। जबकि मोटो सी में 8 जीबी या 16 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। दोनों स्मार्टफोन्स के दोनों वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। मोटो सी स्मार्टफोन में 2350 एमएएच की बैटरी होने की बात कही जा रही है। वहीं, मोटो सी प्लस में 4000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
कैमरा:
मोटो सी में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। वहीं, मोटो सी प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। दोनों स्मार्टफोन वेरिएंट को ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें,
रिलायंस जियो की शिकायत के बाद एयरटेल ने सबसे तेज नेटवर्क के विज्ञापन में किया सुधार
कैशलैस के बाद अब कार्डलैस की बारी, पेट्रोल पंप से लेकर दुकान तक फिंगरप्रिंट से होगा पेमेंट
जियो ने टेलिकॉम कंपनियों पर ग्राहकों को गलत तरीके से रोकने का लगाया आरोप