मोटो E4 प्लस की कीमत से उठा पर्दा, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक
एंड्री यातिम ने ट्विटर में जानकरी दी है कि मोटो E4 प्लस के अनलॉक्ड वेरिएंट की कीमत 159.95 ब्रिटिश पाउंड है, जो कि भारतीय रुपये में 13,305 है
नई दिल्ली (जेएनएन)। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला के ई सीरिज के 4th जनरेशन के डिवाइस मोटो E4 प्लस से जुड़ी जानकारियों का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन और डिजाइन ऑनलाइन लीक हो चुकें हैं। एक बार फिर से यह स्मार्टफोन सुर्खियों में है। आपको बता दें कि इस बार इस स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा उठा गया है।
कीमत हुई लीक:
ट्विटर यूजर एंड्री यातिम के अनुसार, मोटो E4 प्लस के सिम फ्री अनलॉक्ड वेरिएंट की कीमत 159.95 ब्रिटिश पाउंड (लगभग13,305 रुपये) है। इससे पहले भी इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खबर आ चुकी है। पिछली खबरों के मुताबिक, मोटो E4 प्लस दो वेरिएंट में आ सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 190 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) से होगी। जबकि इसके 3 GB रैम वेरिएंट की कीमत इससे और भी ज्यादा होगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यतीम ने फोन की कीमत के साथ ही एक रेंडर इमेज को भी शेयर किया है। इसके अलावा यह इमेज उन सभी पिछली खबरों की पुष्टि करता है जो अतीत में लीक हुआ है। खबरों के मुताबिक, मोटो E4 प्लस स्मार्टफोन की साइज मोटो E4 के मुकाबले थोड़ा ही बड़ा होगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक, फोन के फ्रंट पैनल में एक होम हो सकता है, जो फिंगरपप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। जबकि, इसकी दूसरे वर्जन मोटो E4 में कोई भी होम बटन नही होने की खबर है।
इसके साथ ही खबर है कि, मोटो E4 स्मार्टफोन को भी E4 प्लस के साथ 17 जून को लॉन्च किया जा सकता है। पिछली खबरों के मुताबिक, मोटो E4 के अनलॉक्ड वर्जन की कीमत 150 यूरो (लगभग 10,500 रुपये) होगी।
मोटो E4 प्लस के फीचर्स:
मोटो E4 प्लस के स्पेसिफिकेश पर नजर डालें तो, यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर आधारित होगा। इसके अलावा फोन में 5.5 इंच HD डिस्प्ले होगा। फोन के डिस्प्ले के रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। इसके अलावा फोन को दो वेरिएंट में पेश किये जाने की खबर है- 2 GB या 3 GB रैम। इसके अलावा फोन में 16 GB की स्टोरेज दी होगी। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल सेंसर होगा। पावर देने के लिए फोन में 5000 mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि रिमूवेबल होगी। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11N, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: