Move to Jagran APP

मोटो ई4 के फीचर्स और कीमत हुई लीक, 17 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

मोटो ई4 की स्पेसिफिकेशन्स, लॉन्च तारीख और कीमत से सबंधित खबरें लीक हुई हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 May 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
मोटो ई4 के फीचर्स और कीमत हुई लीक, 17 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो के मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस हैंडसेट के बारे में इससे पहले कई बार खबरें सामने आई हैं। अब मोटो ई4 के फीचर्स लीक हुए हैं। साथ ही फोन की कीमत और लॉन्च तारीख के बारे में भी पता चला है। खबरों की मानें तो मोटो ई4 17 जुलाई को 249.99 कनाडियन डॉलर यानि करीब 12,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। यह जानकारी टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने दी है।

क्या हो सकते हैं फोन के फीचर्स?

यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर करेगा। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6737एम कॉर्टेक्स-ए53 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी720एमपी2 जीपीयू दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी (चुनिंदा मार्किट), वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस होने की उम्मीद है। यह फोन मोटो ई4 के लूनर ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

फ्लिपकार्ट समर सेल का दूसरा दिन, आईफोन पर मिल रहा है 29000 रुपये तक का डिस्काउंट

रिलायंस जियो दिवाली तक लॉन्च कर सकता है देशभर में ये नई सर्विस: रिपोर्ट

शाओमी रेडमी 4 की दूसरी फ्लैश सेल अमेजन पर होगी शुरू, कीमत 6999 रुपये से है शुरू