सस्ता हुआ Moto G 2nd-gen, कीमत में 3,000 रुपये की कमी
मोटोरोला ने अपने हैंडसेट ‘Moto G 2nd-gen’ की कीमत में बड़ी कटौती की है यह अब मात्र 9,999 रुपये में इ-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इससे पहले यह 12,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध था।
नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने हैंडसेट ‘Moto G 2nd-gen’ की कीमत में बड़ी कटौती की है यह अब मात्र 9,999 रुपये में इ-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इससे पहले यह 12,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध था।
इस कटौती के बाद मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से 3000 रुपये सस्ता हो गया है।
मोटोरोला ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की है। इस पोस्ट में लिखा था, 'सरप्राइज़! सरप्राइज़! ब्रैंड न्यू मोटो जी आपका हो सकता है सिर्फ 9,999 रु में।'
वर्तमान में काफी ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमतों को कम किया गया है।
मोटो जी (जेन 2) में 720x1280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच का HD डिस्प्ले है। इसमें 1.2 GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 MSM8226 प्रोसेसर व 2070mAh बैटरी है। इसके अलावा इसमें 1 GB रैम के साथ एड्रीनो 305 जीपीयू लगाया गया है। 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस इस फोन में ड्यूल फ्रंट स्पीकर्स और 2 माइक्स हैं। इस फोन में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स और 3.5mm ऑडियो जैक है।
इंटेल ने भारत में लांच किया मिनी पीसी ‘कम्प्यूट स्टिक’