मोटो जी5 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 5 अप्रैल से होगा उपलब्ध
मोटो जी5 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो आज भारत में अपना मोटो जी5 हैंडसेट लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन की कीमत मोटो जी5 प्लस से कम हो सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही मोटो जी5 प्लस को भारतीय मार्किट में उतारा था। इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया गया था। मोटो जी5 भारत में एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फोन की बिक्री 5 अप्रैल रात 12 बजे से शुरू होगी।
मोटो जी5 की स्पेसिफिकेशन्स:
इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज और रैम के आधार पर यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए मोटो जी5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
मोटोरोला के इस फोन में एक्सक्लूसिव फीचर जैसे मोटो डिस्प्ले, एक्शन, ट्विस्ट जेस्चर दिए गए हैं। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
यह भी पढ़े,
जियो ने लगभग दोगुनी 4G डाउनलोड स्पीड के साथ अपने विरोधियों को पछाड़ा: ट्राई