इन स्मार्टफोन्स पर हुई बड़ी कटौती, मिल रहा 16000 रुपये तक का ऑफर
कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऑफर की डिटेल्स लाए हैं, जानें
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग और लेनोवो के हैंडसेट्स की कीमत को कम कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन ऑफर्स और डिस्काउंट्स पर नजर डाल सकते हैं। आपको बता दें कि लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो जी5 प्लस की कीमत में कटौती की है। वहीं, सैमसंग ने भी अपने गैलेक्सी जे2 प्रो की कीमत को कम कर दिया है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G5 Plus:इस फोन की कीमत को 3,000 रुपये तक कम कर दिया गया है। यह कटौती इसके 4 जीबी रैम वैरिएंट पर की गई है। इस फोन के दो वैरिएंट बाजार में मौजूद हैं। इसका पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी से लैस है। इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी से लैस है। इसे 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कटौती के बाद इस फोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल रहा है।
ऑफर डिटेल्स:
फ्लिपकार्ट पर इसके साथ 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। अगर ग्राहक फोन का पेमेंट एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो यूजर्स को 5 फीसद अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। एक्सचेंज और फ्लैट डिस्काउंट को मिलाकर इस फोन पर 16,000 रुपये का ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा अमेजन इंडिया पर इस फोन को 666 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक अमेजन पे से भुगतान करते हैं तो उन्हें 15 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा।
Samsung Galaxy j2 Pro:
इस फोन को जुलाई 2016 में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 9,890 रुपये थी। इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजन इस फोन पर 1,300 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही 399 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर फ्लिपकार्ट की बात करें तो यहां इसकी कीमत 9,090 रुपये है। इसे 600 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 8,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह फोन सिल्वर, गोल्ड और रॉयल ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:
WiFi की सिग्नल स्ट्रैंथ को करना है फास्ट तो जानिए क्या करें
गेम्स के शौकीनों के लिए खास हैं ये स्मार्टफोन्स, लिस्ट पर डालें एक नजर
बच्चों की देखभाल करना होगा और भी आसान, बस करें इन गैजेट्स का इस्तेमाल