Moto G5 Plus बना फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन
मोटो जी5 प्लस की लॉन्चिंग के पहले दिन ही इस फोन की रिकॉर्ड बिक्री हुई है
नई दिल्ली। मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन 15 मार्च को लॉन्च किया गया था। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। लॉन्चिंग के पहले दिन ही इसकी रिकॉर्ड बिक्री हुई है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, मोटो जी5 प्लस के 50 यूनिट प्रति मिनट बिके हैं। इस फोन का 3 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी वेरिएंट महज कुछ मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। एक्सचेंज ऑफर के तहत करीब 4000 पुराने मोटोरोला फोन्स को मोटो जी5 प्लस के लिए एक्सचेंज किया गया। फ्लिपकार्ट के डायरेक्टर अयप्पन आर ने कहा, “मोटो जी5 प्लस की एक्सक्लूसिव लांच को मिली शानदार प्रतिक्रिया ग्राहकों की नवीनतम तकनीक को किफायती बजट में पाने की मांग को दर्शाती है।”
मोटो जी5 प्लस के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।
मोटो जी5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की एक और अहम खासियत है वन बटन नैव। इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूजर फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े,
Amazon और Vodafone ने मिलाया हाथ, अब यूजर्स देख पाएंगे अनलिमिटेड मूवी, मिलेगा कैशबैक
Xiaomi Redmi 4A आज भारत में होगा लॉन्च, 3120 एमएएच बैटरी से होगा लैस
सैमसंग के इस 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन को खरीदें मात्र 1790 रुपये प्रति महीने में