मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 12 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम से हो सकता है लैस
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाना है
नई दिल्ली। लेनोवो अपने मोटोरोला ब्रांड के मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है, जिसमें इस फोन को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटो जी5 प्लस और मोटो जी5 को पेश किया था। लेकिन फिलहाल भारत में जी5 प्लस को ही लॉन्च किए जाने की खबर है। वहीं, जी5 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत 229 यूरो यानि करीब 15,300 रुपये हो सकती है।
मोटो जी5 प्लस के फीचर्स:
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और फोन 3 जीबी रैम से लैस है। स्टोरेज के आधार पर इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएघा। पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 64 जीबी वेरिएंट के साथ आएगा। दोनों ही वेरिएंट्स को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।
यह भी पढ़े,
BSNL ने लॉन्च किया रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र 156 रुपये में मिल रहा है 7 जीबी डाटा
ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कंपनियों से सेवा में कमी की शिकायत पर मांगा जवाब
रिलायंस ने पेश किया Joy of Holi ऑफर, 49 रुपये में मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग