Moto G5 Plus की स्पेसिफिकेशन्स लीक, 5.2 इंच स्क्रीन, 12MP कैमरा, NFC और बहुत कुछ
मोटो जी5 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं। मोटो G4 कम्युनिटी के एक सदस्य ने यह दावा किया है की उसके पास डिवाइस टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है
नई दिल्ली। लेनोवो कंपनी के अंतर्गत आने वाला ब्रैंड मोटो अपना नया स्मार्टफोन G5 Plus लाने की तैयारी में है। इसके लांच से पहले ही Google + पर ब्राजीलियाई मोटो G4 कम्युनिटी के एक सदस्य ने यह दावा किया है की उसके पास डिवाइस टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। हालांकि फोटो कमेंट में उसने फोन के बारे में ज्यादा बात नहीं की। जो Google + यूजर ने फ़ोन के बारे में बताया वो यह है की Moto G5 Plus में एफएम रेडियो, डिजिटल टीवी होगा। इसी के साथ G5 के सिम स्लॉट को नैनो-सिम में बदल दिया गया है। मोटो के पहले के हैंडसेट्स में माइक्रो सिम लगती है तो इस नए फोन में यह अपडेट देखने को मिलेगा।
इसके आलावा हैंडसेट के डिस्प्ले पर प्रोटक्टिव प्लास्टिक कुछ और फीचर्स भी देती है जैसे की 5.2 इंच की स्क्रीन। इसके साथ ही 12MP रैपिड फोकस कैमरा, फिंगरप्रिंट रीडर +NFC और 3000mAh की टर्बो-पावर कम्पेटिबल बैटरी। बहुत से लोगों ने इस हैंडसेट में सबसे पहले फिंगरप्रिंट सेंसर के नए आकर पर गौर किया। फिंगरप्रिंट सेंसर का यह नया लुक Moto Z फॅमिली से बेहद अलग है।
कई लोगों को यह उलझन भी हुई की मोटो g5 की डिस्प्ले आड़े रूप में 5.5 इंच का क्यों नहीं है। इसके पीछे का कारण यह है की Moto Z Play पहले से ही 5.5 इंच स्कीन के साथ स्नैपड्रैगन 625 पर चल रहा है। तो मोटो द्वारा एक जैसी स्पेसिफिकेशन्स की दो डिवाइस लांच करना खुद से ही प्रतिस्पर्धा करने जैसा हो जाता।
यह भी पढ़े,
इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, यह कंपनी देने जा रही है भारत में फ्री इंटनेट सर्विस
महंगी होगी बीएसएनएल लैंडलाइन टू लैंडलाइन कॉलिंग, 20 फीसदी बढ़ा चार्ज