Moto G5 Plus 15 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर कराया जाएगा उपलब्ध
मोटो जी5 प्लस 15 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो 15 मार्च को भारत में अपना नया हैंडसेट मोटो जी5 प्लस लॉन्च करने जा रही है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है। मोटो जी5 और जी5 प्लस MWC 2017 में पेश किया गया था। मोटो जी फोन्स मेटल बॉडी का बनाया गया है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन मोटो जी4 और जी4 प्लस के अपग्रेडेड वर्जन हैं। अगर कीमत की बात करें तो मोटो जी5 की कीमत करीब 14,054 रुपये और जी5 प्लस की कीमत करीब 15,275 रुपये हो सकती है। यह कीमत यूरोपियन मार्किट के मुताबिक है। भारत में इनकी कीमत थोड़ी अलग हो सकती है।
We're sending a whole lot of love your way @Flipkart. Make way for the ultimate #MotoG5Plus! It is time to #Uncompromise! pic.twitter.com/QQ0i3jkWOR
— Moto India (@Moto_IND) 7 March 2017
वहीं, फीचर्स की बात करें तो मोटो जी 5 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। तो जी5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। मोटो जी5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस होगा। तो जी5 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2/ जीबी रैम से लैस होगा। मेमोरी की बात करें तो जी5 में 16/32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी और जी5 प्लस में 16/64 जीबी की मेमोरी दी गई होगी। दोनों की ही मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। साथ ही जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। दोनों ही फोन्स में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। खबरों की मानें तो यह दोनों ही फोन एंड्रायड नॉगट के unmodified version पर काम करेंगे। मोटो जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। वहीं, मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।
यह भी पढ़े,
अमिताभ बच्चन बने Oneplus Star, कहा, इसके फोन का करता हूं इस्तेमाल
जल्द ही इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा सस्ता, 2 पैसे प्रति एमबी की दर से वाई-फाई इंटरनेट दिलाएगा ट्राई
10999 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा महज 1999 रुपये में, जल्दी करें