Move to Jagran APP

मोटो के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत हुई लीक, जल्द हो सकतें है लॉन्च

एंद्री ने दावा किया है कि, कंपनी अपने मोटो G5S प्लस को 17,999 रुपये, मोटो X4 को 20,999 रुपये जबकि मोटो Z2 फोर्स को 38,999 रुपये की कीमत साथ पेश करेगी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Fri, 09 Jun 2017 06:07 PM (IST)
Hero Image
मोटो के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत हुई लीक, जल्द हो सकतें है लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन्स मोटो G5S प्लस, मोटो X4 और मोटो Z2 फोर्स के कीमतों से पर्दा उठ गया है। कंपनी के यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही सुर्खियों में है। इससे पहले भी इस स्मार्टफोन्स को लेकर कई लीक सामने आ चुकी है। अब इन स्मार्टफोन्स के कीमत की जानकारी एक लीक के जरिये सामने आई है। माना जा रहा है कि, कंपनी इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी।

हो सकती हैं यह कीमत:

जानेमाने टिप्सटर एंद्री यातिम ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये जानकारी दी है कि लेनोवो कंपनी जल्द ही अपने 3 नए स्मार्टफोन्स मोटो G5S प्लस, मोटो X4 और मोटो Z2 फोर्स को लॉन्च करेगी। एंद्री ने अपने ट्विट में दावा किया है कि, कंपनी अपने मोटो G5S प्लस को 17,999 रुपये, मोटो X4 को 20,999 रुपये जबकि मोटो Z2 फोर्स को 38,999 रुपये की कीमत साथ बाजार में पेश करेगी। कंपनी ने अभी तक इन स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। आपको बात दें कि इन सभी स्मार्टफोन की खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा है।

मोटो G5S प्लस:

मोटो G5S प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। वहीं, अगर Moto G5S की बात करें तो इसमें फुल मेटल बॉडी और 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा।

मोटो X4:

मोटो के नए X4 स्मार्टफोन की भी कई खबरे सामने आई हैं। लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस डिवाइस के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई हैं। यह स्मार्टफोन मोटो मोड्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

मोटो Z2 फोर्स:

मोटो Z2 फोर्स में एक शैटरशील्ड स्क्रीन और गीगाबिट LTE के लिए फीचर मौजूद होने की उम्मीद है। गीगाबिट LTE के लिए अभी सिर्फ स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर ही सपोर्ट करता है। मोटो Z2 फोर्स में भी यही प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस का 6 जीबी वेरिएंट सेल के लिए हुआ उपलब्ध

ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

वोडाफोन ने पेश किया शानदार ऑफर, दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 GB 4G डाटा