Move to Jagran APP

ऑफलाइन मार्किट में बढ़ा कॉम्पटीशन, शाओमी के बाद मोटोरोला ने खोला Moto Hub

शाओमी के बाद अब मोटोरोला ने दिल्ली-एनसीआर में मोटो हब की शुरुआत की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 04 Aug 2017 10:01 AM (IST)
Hero Image
ऑफलाइन मार्किट में बढ़ा कॉम्पटीशन, शाओमी के बाद मोटोरोला ने खोला Moto Hub

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच ऑफलाइन मार्किट में दबदबा बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। हर कंपनी ऑनलाइन मार्किट के साथ साथ ऑफलाइन मार्किट में हाथ आजमा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर व्यक्ति ऑनलाइन खरीदारी पर विश्वास नहीं करता है। चीन की कंपनी शाओमी के बाद अब लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को दिल्ली एनसीआर और मुंबई में 6 मोटो हब लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी ने इस साल के आखिरी तक 50 हब और खोलने की योजना भी बनाई है। आपको बता दें कि यह हब नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस और लॉजिक्स मॉल, इंदिरापुरम के शिप्रा मॉल और मुंबई के एक्सपीरिया मॉल, कोरम मॉल और विवियाना मॉल में खोले गए हैं।

कंपनी देगी कई शुरुआती ऑफर:

मोटोरोला मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, “हम यूजर्स की जरुरत को समझते हैं। साथ ही उन्हें बेहतर मोबाइल अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा मानना है नए खुदरा चैनल मोटो हब के लॉन्च के साथ हम ग्राहकों को मोटोरोला के संपूर्ण पोर्टफोलियो तक पहुंच मुहैया कराएंगे।” इस दौरान ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इसके तहत मोटोरोला E, C और G सीरीज के साथ मुफ्त मोटोरोला एक्सेसरीज दी जाएंगी। साथ ही मोटो जेड2 प्ले के मोड्स पर 50 फीसद का डिस्काउंट और ईएमआई ऑप्शन भी दिया जाएगा।

मोटो हब स्टोर्स में यूजर्स के लिए मोटोरोला के सभी प्रोडक्टस उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां यूजर्स प्रोडक्टस का डेमो और पूरा पोर्टफोलियो देख पाएंगे। यहां वो सभी डिवाइसेस मौजूद होंगी जो एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलती हैं।

यह भी पढ़ें:

एक्सचेंज के बाद सैमसंग का यह स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में हो सकता है आपका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगी कड़ी टक्कर, सितंबर में शुरु होगी फेस्टिव सेल

फ्लिपकार्ट और अमेजन आजोयित करेंगी फेस्टिव सेल, जानें ऑफर डिटेल्स