Move to Jagran APP

मोटो एम और लेनेवो वाइब पी2 होंगे 8 नवंबर को लांच

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन मोटो एम की स्पेशिफिकेशन लीक हो चुकी है| खबरों की मानें तो यह मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2016 07:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। मोटोरोला के नए स्मार्टफोन मोटो एम की स्पेशिफिकेशन लीक हो चुकी है| खबरों की मानें तो यह मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें फोन के बैक नहीं बल्कि फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है| इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6755 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है| फोन की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी और रैम 3 जीबी है| फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है| साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

एक वेबपोर्टल से मिली खबर के मुताबिक 8 नवंबर को मोटो एम के साथ ही लेनेवो वाइब पी2 स्मार्टफोन भी लांच होगा| आपको याद दिला दें वाइब पी2 की पहली झलक IFA 2016 में देखने को मिली थी| फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन की बैटरी 5100 mAh की है जो इस फोन की यूएसपी है| फोन का बैक साइड प्लास्टिक का है जिसपर मेटल फिनिश किया गया है| डिजाइन के मामले में यह ‘वाइब’ सीरीज के बाकी फोन्स से अलग नहीं है| वाइब पी1 की तरह पी2 में भी ऑन-द-गो चार्जिंग दी गई है| फोन का इस्तेमाल दूसरे स्मार्टफोन्स को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकेगा|

फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है| फोन 2 गीगाहर्ट्ज के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलेगा, फोन 3 जीबी और 4 जीबी के दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा| इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है| इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, साथ ही फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और NFC से भी लैस होगा| यह स्मार्टफोन एंड्रॉएड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा|

यह भी पढ़े,

4जी नहीं ये है 5जी मॉडम, एक सेकेंड में होंगी 5 मूवीज डाउनलोड

जल्दी करें, शाओमी एमआई 20000 एमएएच पोर्टेबल पावर बैंक पर मिल रहा 1300 रुपये का बंपर डिस्काउंट

स्पेसिफिकेशन्स और बजट के मामले में ये स्मार्टफोन्स हैं एवरग्रीन