Moto Z Play को जल्द मिलेगा एंड्रायड नॉगट का नया अपडेट, जानिए क्या होगा खास
मोटोरोला ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही मोटो Z प्ले को एंड्रायड नॉगट के नए सॉफ्टवेयर एंड्रायड 7.1.1 का अपडेट मिल सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने पिछले साल ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो Z प्ले को एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाजार में उतारा था। जिसके बाद इस साल जनवरी में मोटो Z प्ले को एंड्रायड 7.0 नॉगट का अपडेट मिला था। अब मोटोरोला ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही मोटो Z प्ले को जल्द ही एंड्रायड 7.1.1 का अपडेट मिल सकता है। आपको बता दें कि मोटोरोला ने एंड्रायड 7.0 नॉगट का अपडेट भारत, ब्राजील, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में उपलब्ध कराया था। तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि एंड्रायड नॉगट का यह नया अपडेट इन देशों में पहले उपलब्ध होगा।
मोटो Z प्ले के फीचर्स:
मोटो Z प्ले में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 GB रैम से लैस है। इसमे 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3150 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की सर्विस, अगर नहीं किया अब तक ये काम
Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पॉवर बैंक
Sony, Huawei और Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर हुई 20000 रुपये तक की कटौती