मोटोरोला लॉन्च करेगा कलरफुल Moto Mod, LED लाइट इस तरह करेगी काम
कंपनी जेड सीरीज के लिए Edge Air LED नोटिफिकेशन लाइट वाले मोड्स भी लॉन्च कर सकती है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपनी लेटेस्ट सीरीज के दो हैंडसेट Moto Z और Moto Z Play पेश किए थे। ये सीरीज मोटो मोड्स के साथ आ रहे हैं। यूजर्स इन फोन्स में अलग से मोड्स कनेक्ट कर सकता है। वहीं, खबरों के मुताबिक, कंपनी जेड सीरीज के लिए Edge Air LED नोटिफिकेशन लाइट वाले मोड्स भी लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी नोटिफिकेशन के लिए जो LED लाइट वाला मोड देगी वो कलरफुल होगा। स्मार्टफोन में फिट होने के लिए इसके चारों तरफ लाइट लगी होगी। इसका लुक काफी शानदार होगा। अब तक Moto Z सीरीज के लिए कैमरा, स्पीकर, प्रोजेक्टर के मोड्स लॉन्च किए जा चुके हैं।
मोटो जेड के फीचर्स: मोटो जेड की तो इसे दुनिया का सबसे पतला (5.2 एमएम) प्रीमियम स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन 32 जीबी या 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम मोटो जेड में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है। मोटोरोला मोटो जेड एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। आपको बता दें कि ये दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है।
Moto Z Play: इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमे 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जेड प्ले में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़े,
Asus Zenfone 3s Max खरीद सकते हैं मात्र 2500 रुपये प्रति महीना में, नहीं देना होगा कोई ब्याज