Move to Jagran APP

मोटो जेड2 प्ले स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी से होगा लैस, लेनोवो ने किया कंफर्म

सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर इस फोन की कुछ जानकारियां लीक हुई थीं, जिन्हें लेनोवो ने कन्फर्म कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 22 May 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
मोटो जेड2 प्ले स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी से होगा लैस, लेनोवो ने किया कंफर्म

 नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले कुछ दिनों में मोटो जेड2 प्ले को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। लेनोवो जल्द ही मोटो जेड2 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर इस फोन की कुछ जानकारियां लीक हुई थीं, जिन्हें लेनोवो ने कन्फर्म कर दिया है। आपको बता दें कि मोटो जेड2 प्ले स्मार्टफोन जेड प्ले का अपग्रेडेड वेरिएंट है। खबरों की मानें तो दोनों फोन्स के कई फीचर्स एक जैसे हैं।

मोटो जेड 2 प्ले में होगी 3000 एमएएच बैटरी:

लेनोवो ने इस फोन में 3000 एमएएच बैटरी होने की बात पर मुहर लगा दी है। यह नॉन-रीमूवेबल बपैटरी होगी। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

12 एमपी का होगा रियर कैमरा:

रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 12 एमपी का रियर कैमरा दिया जा सकता है जो ड्यूल पिक्सल ऑटो फोक्स से लैस होगा। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

एंड्रायड नॉगट और 5.5 इंच डिस्प्ले से हो सकता है लैस:

यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।

जून में हो सकता है लॉन्च:

खबरों की मानें यह फोन जून में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी मोटो जेड2 फोर्स स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

वनप्लस 5 कैमरे को DXO बनाएगा और खास, 16 MP ड्यूल कैमरा से हो सकता है लैस

शाओमी रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 4100 एमएएच बैटरी होगी खासियत

नोकिया 9 से जुड़ी तस्वीर और स्पेक्स हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च