Move to Jagran APP

मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन 1 जून को हो सकता है पेश, डिटेल्स हुई लीक

मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन की ज्यादा रेजोल्यूशन वाली तस्वीरे पिछले हफ्ते ही सामने आई थी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 29 May 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन 1 जून को हो सकता है पेश, डिटेल्स हुई लीक

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपने नए फोन मोटो Z2 प्ले को जल्द ही पेश करने की तैयारी में है। मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां काफी दिनों से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अब आये नए लीक में इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट से पर्दा उठाया गया है। इस लीक को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के दो नए डिजिटल पोस्टर को ऑनलाइन देखा गया है। जिसमें इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट और फोन के कलर वेरिएंट के बारे में बताया गया है। इसके अलावा इस पोस्टर में फोन के डिजाइन की भी कुछ डिटेल्स दी गई है। आपको बता दें कि ट्विटर लीकर्स रोलाण्ड क्वांट और टेक ड्रॉडर वैभव ने इस स्मार्टफोन से जुड़े 2 डिजिटल पोस्टर को रिलीज किया है। जिसमें अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी कुछ खास जानकरियां दी गई हैं।

कलर और डिटेल्स लीक:

रॉलेंड क्वांटट ने मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के तीन नए पोस्टर जारी किए हैं। जिसमें फोन को तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रे, व्हाइट और सिल्वर, व्हाइट और गोल्ड में दिखाया गया है। इसके अलावा डिवाइस से जुड़ी कुछ और डिटेल्स भी समाने आई है। इन डिटेल्स में फोन में कैमरा का दायीं ओर होना, ड्यूल LED फ्लैश का बायीं ओर होना बताया गया है। इसके साथ ही फोन के डिस्प्ले में होम बटन भी दिया होगा जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी कार्य कर सकता है।

रिलीज डेट:सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में खरीदने का मौक, ये है ऑफर

अब आतें है स्मार्टफोन के रिलीज डेट की। फोन के रिलीज डेट को लेकर भी टेक ड्रॉडर वैभव ने एक पोस्टर जारी किया है। एक स्पैनिश मीडिया इनवाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन को आने वाले हफ्ते यानि कि 1 जून को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में खरीदने का मौक, ये है ऑफर

वनप्लस 3T स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका, कंपनी ने दिए इसके बंद होने के संकेत

बीएसएनएल सैटेलाइट फोन सर्विस अगले दो साल में सभी के लिए होगी उपलब्ध