मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है स्लिम लुक में
इस फोन की जानकारी इवान ब्लास ने ट्वीट कर दी है। इवान ब्लास के मुताबिक, इसमें 3000 एमएएच बैटरी होगी। यह Z प्ले से कम है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने पिछले साल मोटो Z प्ले हैंडसेट लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी अपनी जेड सीरीज के अगले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। खबरों की मानें तो इस फोन को मोटो Z2 प्ले के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की जानकारी इवान ब्लास ने ट्वीट कर दी है। इवान ब्लास के मुताबिक, इसमें 3000 एमएएच बैटरी होगी। यह Z प्ले से कम है। आपको बता दें कि Z प्ले में 3150 एमएएच बैटरी दी गई थी। साथ ही नया फोन पुराने के मुकाबले पतला होगा। साथ ही इसे कम फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में यह फोन यूजर्स को कितना पसंद आएगा इसके बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।
Moto Z2 Play slims down at the expense of battery life https://t.co/4OW1f66aXd [image: https://t.co/YdpJmv793t] pic.twitter.com/SZ3vIMgwCq
— Evan Blass (@evleaks) 5 May 2017
ये हो सकते हैं फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल ऑटो फोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार मोटो Z2 प्ले 6 मिमी मोटा होगा, जो कि Z प्ले की तुलना में एक मिलीमीटर कम है। इतना ही नहीं, मोटो Z2 प्ले 45G वजन होगा जो कि पुराने मोटो Z प्ले से 20G लाइटर होगा।
हालांकि, अभी कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, जानें क्या होगा खास
Vivo V5s स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 18000 रुपये तक के ऑफर के बाद मिल रहा 990 रुपये में
Sony Xperia X Ultra 6.4 इंच डिस्प्ले और 19 MP कैमरा के साथ हुआ लीक