Valentine Day पर मोटोरोला कंपनी ने पेश किया ये शानदार ऑफर, फ्री मिलेंगे Couple PVR Gift Cards
मोटोरोला ने Valentine’s Day offer लॉन्च किया है। ये ऑफर कंपनी के #MoveOnToAMoto कैंपेन के अंतर्गत दिए जा रहे हैं
नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने साथी को शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो मोटोरोलो आपके लिए एक शानदार डील लेकर आया है। दरअसल, मोटोरोला ने Valentine’s Day offer लॉन्च किया है। ये ऑफर कंपनी के #MoveOnToAMoto कैंपेन के अंतर्गत दिए जा रहे हैं। मोटोरोला फ्री couple PVR gift cards दे रहा है। ये गिफ्ट कार्ड केवल उन लकी ग्राहकों को ही दिए जाएंगे, जो 14 फरवरी तक मोटो के स्मार्टफोन्स खरीदते हैं। तो चलिए आपको बता दें कि आपक ये गिफ्ट कार्ड कैसे जीत सकते हैं।
क्या है ऑफर: ये डील तभी पूरी होगी, जब ग्राहक मोटो स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन या किसी रिटेल स्टोर से खरीदेंगे। इसके बाद यूजर्स को फोन के बिल की इनवॉयस कॉपी मोटो के फेसबुक पेज पर भेजनी होगी। आपको बता दें कि यह ऑफर केवल Moto Z, Moto Z Play, Moto MODs, Moto M, Moto G4 play, Moto E3 Power और Moto X Force पर ही उपलब्ध है।
Moto Z Play, कीमत- 24999 रुपये: इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमे 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जेड प्ले में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Moto M, कीमत- 15999 रुपये: फोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें डुअल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3050 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके साथ ही इसमें टर्बो चार्जिंग फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़े,
5000 रुपये से कम कीमत में रिलायंस जिओ सपोर्ट करने वाले ये हैं 9 स्मार्टफोन्स
फोन टूटने के कारण बदलना पड़ता है बार बार, तो आजमाएं इन 5 डस्ट और वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स को
स्मार्टफोन में मौजूद स्टोरेज भी पड़ रही है कम, तो ये तरीके जरुर आएंगे आपके काम