एयरटेल और वोडाफोन के बाद MTNL ने पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डाटा प्लान
देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब MTNL भी अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आई है
नई दिल्ली। देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब MTNL भी अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आई है। कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डाटा के दो प्लान पेश किए हैं। यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है, जिसमें MTNL के दिल्ली और मुंबई नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग पेश की गई है। पहले प्लान का नाम Freedom ULD – 699 है, तो दूसरे प्लान का नाम Freedom ULD – 1099 है।
जानें क्या हैं प्लान?Freedom ULD – 699 Plan:
इसकी कीमत 699 रुपये है। इसमें MTNL के दिल्ली और मुंबई नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉल की सुविधा दी गई हैं। साथ ही अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा दिया गया है। इसमें यूजर को 2 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी। आपको बता दें कि इसमें 40जीबी की लिमिट दी गई है, जिसके खत्म होने पर स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है।
Freedom ULD – 1099 Plan:
इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये है। इस प्लान के तहत MTNL नेटवर्क (दिल्ली और मुबंई) पर अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मुफ्त मिनट दिए जाएंगे। साथ ही 120जीबी का फ्री डाटा दिया जाएगा। ये डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2 एमबीपीएस से 1 एमबीपीएस रह जाएगी। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है।