रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी की अहम घोषणा, देशभर में डाटा छोड़ सबकुछ फ्री
रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम मीट के दौरान रिलायंस जियो के प्लान्स को लेकर बड़े एलान किए हैं
नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम मीट के दौरान रिलायंस जियो के प्लान्स को लेकर बड़े एलान किए हैं। मीटिंग के शुरुआती दौर में ही मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की बात की। इस दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि देशभर में रिलायंस जियो के ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग बिल्कुल फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही ग्राहकों पर किसी भी तरह का रोमिंग चार्ज नहीं लगाया जाएगा। यही नहीं, दिवाली और नए साल (ब्लैकआउट डे) पर जियो यूजर्स को मैसेज चार्ज भी नहीं देना होगा।
जियो की लांचिंग को लेकर बाजार में काफी उत्साह नजर आ रहा है जिसके चलते रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयरों की कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। प्राप्त खबरों की मानें तो जियो 4जी सर्विस की लांचिंग से पहले अलग-अलग हैंडसेट्स को 4जी नेटवर्क पर टेस्ट किया जा रहा है। इन सब के बाद ही 4जी सर्विस को देशभर के उपभोक्ताओं के लिए लांच किय जाएगा। जाहिर है कि उपभोक्ता रिलायंस जियो के डाटा प्लान और टैरिफ प्लान्स को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़े,
जल्दी करें! शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम की चौथी ओपन सेल शुरु
अब आपकी जेब में भी हो सकता है एपल आईफोन, मिल रहा 17000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट