मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, जाने आपको होगा क्या फायदा
मुकेश अंबानी ने यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिलायंस जिओ चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है की जिओ यूजर्स अब वेलकम ऑफर का 31 मार्च तक इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको बता दें कि यह ऑफर 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था और 31 दिसंबर को खत्म होना था। लेकिन अब यह प्लान 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगा। इसके साथ ही कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी लॉन्च किया है।
क्या है जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर?
कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने यूजर के डाटा इस्तेमाल करने का आंकलन किया है। इसी के चलते कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत यूजर जितना डाटा यूज करता है उससे 30 फीसदी ज्यादा डाटा यूजर को दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत सभी ग्राहकों के 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड डाटा, कॉल, वीडियो और वाइ-फाइ कर दिया गया है।
देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई टेक फर्म:
मुकेश अंबानी ने कहा कि जिओ सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनी है। यह एक डाटा-स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है और भारत का हर एक जिओ ग्राहक एक औसत ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डाटा का उपयोग कर रहा है।