Move to Jagran APP

रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स वीडियो 31 दिसंबर तक मिलेगा बिल्कुल फ्री

रिलायंस कम्यूनिकेशन्स की सालाना बैठक (एजीएम) आज मुंबई में आयोजित होने जा रही है जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के डाटा पैक्स का ऐलान कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 12:16 PM (IST)

रिलायंस कम्यूनिकेशन्स की सालाना बैठक (एजीएम) आज मुंबई में शुरु हो गई है जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुरुआती दौर में ही रिलायंस जियो के बारे में बात की।

12:03 PM: 5 सितंबर के बाद देश पूरी तरह बदल जाएगा।

11:48 AM: 1 गीगाबीट प्रति सेकेंड होगी इंटरनेट स्पीड

11:47 AM: 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक रिलायंस जियो दे रहा सबकुछ फ्री

11:46 AM: रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स 31 दिसंबर 2016 तक मिलेगा बिल्कुल फ्री

11:44 AM: जियो ने लांच की विश्व में पहली प्लेटिनम सर्विस

11:43 AM: किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री

11:42 AM: भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम

11:41 AM: स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, आईकार्ड दिखाने पर स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा

11:39 AM: स्कूल, कॉलेज में लगेंगे फ्री वाइ-फाइ हॉटस्पॉट

11:38 AM: 19 रुपये प्रति दिन से, 149 रुपये प्रति महीने से 5000 रुपये प्रति महीने तक के प्लान

11:38 AM: हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा

11:36 AM: दिवाली और नए साल (ब्लैकआउट डे) पर जियो यूजर्स को नहीं लगेगा मैसेज चार्ज

11:34 AM: महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा

11:33 AM: अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम

11:33 AM: रिलायंज जियो देगा 5 पैसे प्रति एमबी डाटा

11:31 AM: रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज

11:31 AM: रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री

11:28 AM: आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन

11:27 AM: मुंबई, दिल्ली में सर्विस आज से ही होगी शुरु

11:27 AM: आधार कार्ड पर जियो साइनअप होगा

11:26 AM: 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री

11:25 AM: 2,999 रुपये की कीमत से शुरु होंगे रिलायंस 4जी एलटीई स्मार्टफोन

11:24 AM: दुनिया के हर फोन में चलेगा जियो 4जी नेटवर्क

11:24 AM: जियो के डाटा टैरिफ विश्व मसबसे सस्ते

11:21 AM: दुनिया का सबसे बड़ा 4 जी नेटवर्क है जियो

11:20 AM: रिलायंस जियो पर सिर्फ 4जी होगा, न 3जी और न 2जी

11:20 AM: मार्च 2017 तक रिलायंस जियो 90 फीसदी लोगों तक पहुंचेगा

11:16 AM: मुकेश अंबानी ने जियो के 5 स्तंभ बताए

11.13 AM: लांचिंग के साथ ही रिलायंस जियो टॉप 10 में शुमार होगा

11.00 AM: जियो पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को समर्पित

जियो की लांचिंग को लेकर बाजार में काफी उत्साह नजर आ रहा है जिसके चलते रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयरों की कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। प्राप्त खबरों की मानें तो जियो 4जी सर्विस की लांचिंग से पहले अलग-अलग हैंडसेट्स को 4जी नेटवर्क पर टेस्ट किया जा रहा है। इन सब के बाद ही 4जी सर्विस को देशभर के उपभोक्ताओं के लिए लांच किय जाएगा। जाहिर है कि उपभोक्ता रिलायंस जियो के डाटा प्लान और टैरिफ प्लान्स को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़े,

रिलायंस जियो के धमाकेदार प्लान की एंट्री के बाद वोडाफोन एयरटेल और आईडिया ने की टैरिफ प्लान में भारी कटौती

जल्दी करें! शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम की चौथी ओपन सेल शुरु

अब आपकी जेब में भी हो सकता है एपल आईफोन, मिल रहा 17000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट