Move to Jagran APP

जियोफोन की शुरु हुई बीटा टेस्टिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें

जियोफोन की बीटा टेस्टिंग से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं। इनमें डिस्प्ले और बैटरी समेत वर्चुअल अस्सिटेंट शामिल हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 31 Jul 2017 04:30 PM (IST)
जियोफोन की शुरु हुई बीटा टेस्टिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले ही सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च किया है। इसका नाम जियोफोन है। इसे शून्य कीमत पर लॉन्च किया गया है। अगर यूजर्स इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा। यह राशि यूजर्स को 3 साल बाद वापस कर दी जाएगी। इस फोन को भारत का स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन की बीटा टेस्टिंग की गई है जिसमें कई बातें सामने आई हैं। इस पोस्ट में हम आपको जियोफोन की बीटा टेस्टिंग से जुड़ी इन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जियोफोन से जुड़ी 7 बड़ी बातें:

1. यह फोन सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन कहा जा रहा है। फोन की लॉन्चिंग के बाद कई कंपनियां इस फोन को टक्कर देने की कोशिश में है। वहीं, इसकी प्राइस रेंज को मात देने में कई बड़ी हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अपने हाथ खींच लिए हैं।

2. यूजर्स को फोन के लिए 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा। साथ ही हर महीने 153 रुपये का रिचार्ज भी करवाना होगा। इस फोन की बैटरी काफी दमदार बताई जा रही है। यह वीडियो और लाइव TV देखने के बावजूद भी काफी लंबी चलेगी।

3. इस फोन में 2.4 क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले काफी ब्राइट और शार्प है जिसमें वीडियो काफी क्लियर देखी जा सकेगी।

4. फोन के कैमरा की क्वालिटी इसकी कीमत के मुताबिक अच्छी बताई जा रही है।

5. यह फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका अपना एप स्टोर भी है। इसमें फेसबुक और यूट्यूब के लाइट वर्जन मौजूद हैं। फोन के लॉन्च होने तक इसमें व्हाट्सएप आने की भी उम्मीद है।

6. KaiOS के डेवलपर इसे यूजर्स तक पुहंचाने के लिए इसमें एप्स और गेम्स की बड़ी संख्या में क्रिएट करेंगे।

7. फीचर फोन में वर्चुअल अस्सिटेंट दिया गया है। इसके जरिए यूजर बोलकर कई फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं।

8. इसके कीपैड में कॉल बटन पर वीडियो कॉल का साइन दिया गया है। ऐसे में यह फीचर भी ऐड होने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें:

एडोबी का यह फ्लैश मीडिया प्लेयर होने जा रहा है बंद, वीडियो क्लिप और गेम में होता था इस्तेमाल

विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं

स्टूडेंट के लिए वोडाफोन का नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 84 जीबी डाटा