नहीं आएगा आइफोन 7, एपल दे सकती है आइफोन 6एसई नाम : रिपोर्ट
आइफोन 7 स्मार्टफोन 16 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 06:55 PM (IST)
इसी हफ्ते आयी एक खबर के मुताबिक एपल आने वाले आइफोन 7 को 12 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में पेश करने वाला था। पर अब खबर की पुष्टि की गई है की यह तारीख स्मार्टफोन की रिटेल उपलब्धता के लिए थी ना कि लांच इवेंट की। आइफोन 7 स्मार्टफोन 16 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इस बीच, एक दूसरे लीक से इशारा मिला है कि आने वाले आइफोन को इसके डिजाइन के चलते आइफोन 7 की जगह आइफोन 6एसई कहा जा सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है की एपल आने वाले आइफोन को 16 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकती है। इसका मतलब है कि एपल लांच इवेंट को इससे पहले ही आयोजित करेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है की एपल आइफोन 7 को अगस्त के अंत में या फिर सितंबर की शुरुआत में लांच कर सकती है।
एक दूसरी लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि क्यूपर्टिनो की यह कंपनी आनेवाले आइफोन को आइफोन 7 की जगह आइफोन 6एसई नाम देगी। इस रिपोर्ट में चीन के सप्लाई चेन से जुड़े सूत्रों (जो डिवाइस के लेबल और पैकेजिंग से जुड़े हैं) के हवाले से यह जानकारी दी गई है। आइफोन 7 को लेकर पहले ही बहुत सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। आने वाले आइफोन में एक स्मार्ट कनेक्टर, एक रियर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा कंपनी एक बड़ा स्टोरेज वेरिएंट भी लांच कर सकती है। पढ़ें,