Move to Jagran APP

GST का स्मार्टफोन डिमांड पर नहीं पड़ेगा असर, बनी रहेगी तेज मांग

GfK ने यह रिपोर्ट अप्रैल, मई के बिक्री डाटा और 24 जून 2017 तक के वीकली डाटा पर आधारित है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 26 Jul 2017 01:34 PM (IST)
Hero Image
GST का स्मार्टफोन डिमांड पर नहीं पड़ेगा असर, बनी रहेगी तेज मांग

नई दिल्ली (जेएनएन)। GST लागू होने के बाद से भारत में कई सामानों की कीमत में बदलाव हुए हैं। इनमें स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। लेकिन इस बीच GST से स्मार्टफोन की मांग पर कोई इंपैक्ट न पड़ने की बात सामने आई है। यह बात टेलिकॉम रिसर्च की रिपोर्ट में कही गई है। जर्मनी की रिसर्च फर्म GfK ने रिसर्च में यह बताया गया है कि वर्ष 2017 में भारत में स्मार्टफोन की डिमांड पहले की ही तरह बनी रहेगी। GfK ने यह रिपोर्ट अप्रैल, मई के बिक्री डाटा और 24 जून 2017 तक के वीकली डाटा पर आधारित है।

स्मार्टफोन की डिमांड में आएगा उछाल:

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2017 में स्मार्टफोन की मांग 23.4 करोड़ यूनिट हो जाएगी। आंकड़ों पर ध्यान दिया जाएगा तो यह सालाना आधार पर 11 फीसद की बढ़ोतरी होगी। वहीं, वैश्विक तौर पर यह डिमांड 2017 में 34.7 करोड़ यूनिट हो जाएगी। जो सालाना आधार पर 4 फीसद की बढ़ोतरी होगी।

स्मार्टफोन निर्माता कर रहे क्रिएटिविटी:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नई डिवाइसेस में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं जिससे उनकी डिवाइस यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो और उनकी औसत बिक्री बढ़ें। ऐसे में GfK में टेलिकॉम रिसर्च के ग्लोेबल डायरेक्टर अर्न्ट पोलिफके ने कहा कि इस साल के दूसरे क्वार्टर यानि अप्रैल-जून में स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। क्योंकि यूजर्स एक फोन होने के बावजूद भी दूसरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। चाहें वो नए फीचर्स को यूज करने के लिए हो या फिर पुराने फोन से नए में अपग्रेड करने के लिए।

स्मार्टफोन डिमांड में एशिया नंबर वन:

अगर एशिया की बात करें तो यहां सालाना आधार पर स्मार्टफोन डिमांड में 13 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरे नंबर पर सेंट्रल व ईस्टर्न यूरोप हैं। यहां स्मार्टफोन डिमांड 11 फीसद तक बढ़ी है। इसके अलावा लैटिन अमेरिका में स्मार्टफोन डिमांड 10 फीसद बढ़ी है। अगर वर्ष 2018 की बात करें तो इस वर्ष में भी स्मार्टफोन डिमांड में उछाल आएगा।

यह भी पढ़ें:

अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल का आज आखिरी दिन, मात्र 990 रुपये में मिल रहा सैमसंग स्मार्टफोन

शाओमी रेडमी नोट 4 और हॉनर 6 एक्स बिक्री के लिए होंगे उपलब्ध, मिल रहा 12000 तक का ऑफर

रिलायंस जियो की फ्री सर्विस को यूज करने के लिए भी यूजर्स को खर्चने होंगे इतने पैसे