अब रोमिंग में कीजिए फ्री बातें नहीं लगेगा इनकमिंग का चार्ज, जानें क्या है ऑफर
इससे पहले जब कंपनी ने ग्राहकों को फ्री रोमिंग देने का एलान किया था तब कंपनी ने सिर्फ 1 साल के लिए ही इस सर्विस को रिलीज किया था
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी फ्री नेशनल सेवा को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले जब कंपनी ने ग्राहकों को फ्री रोमिंग देने का एलान किया था तब कंपनी ने सिर्फ 1 साल के लिए ही इस सर्विस को रिलीज किया था लेकिन अब इसे एक साल और बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब 1 साल और आपको रोमिंग में इनकमिंग का पैसा नहीं देना होगा। तो है न ये एक धमाकेदार ऑफर।
पढ़े, आपकी आंखें बनेंगी इस स्मार्टफोन का पासवर्ड, जानें कैसेकंपनी के डायरेक्टर आर के मित्तल ने बताया कि ये सब यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इससे यूजर्स का विश्वास कंपनी पर और बढ़ जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी और मार्च में भी यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई थी। आपको बता दें कि फिलहाल बीएसएनएल ही एक ऐसी कंपनी है जो रोमिंग के दौरान फ्री सर्विस देती है। इसके तहत यूजर्स को रोमिंग में जाने पर इनकमिंग कॉल का चार्ज नहीं लगता है।
यही नहीं, कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में भी रोमिंग को फ्री कर दिया है। जिसके बाद ही काफी मात्रा में यूजर्स बीएसएनएल से जुड़े हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने दूसरे सर्विस प्रोवाइडर से बीएसएनएल में नंबर पोर्ट करवाया है।