Nokia 150 डुअल फीचर फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भारत में उपलब्ध, कीमत मात्र 2299 रुपये
Nokia 150 Dual SIM से पिछले साल दिसंबर में पर्दा उठाया था। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर 2,059 रुपये में स्पॉट किया गया है
नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नोकिया ब्रैंड का पहला फीचर पेश किया है। Nokia 150 Dual SIM से पिछले साल दिसंबर में पर्दा उठाया था। उस वक्त कंपनी ने इसके दो वेरियंट पेश किए थे। पहला वेरिएंट Nokia 150 और दूसरा वेरिएंट Nokia 150 Dual SIM फोन। इन दोनों फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 2,299 रुपये में स्पॉट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर Nokia 150 Dual SIM फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Nokia 150 Dual SIM के फीचर्स:
इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन नोकिया सीरिज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 22 घंटे की बैटरी लाइफ और 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और वीजीए कैमरा दिया है। इस फोन में Snake Xenzia, और नाइट्रो रेसिंग का ट्राई एंड वाय वर्जन जैसे प्री-लोडेड गेम्स दिए गए हैं।
एचएमडी ग्लोबल ने MWC 2017 में नोकिया एंड्रायड स्मार्टफोन्स पेश किए थे, जिसमें नोकिया 3, नोकिया 5 और ग्लोबल 6 शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि ये फोन्स भारत में दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़े,
जियो प्राइम मेंबरशिप की आगे बढ़ सकती है तारीख, उम्मीद से कम ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
मार्च 2017 में लॉन्च हुए ये हैं टॉप 7 बेस्ट स्मार्टफोन, बैटरी और कीमत के मामले में हैं कमाल
अब एक स्मार्टफोन से दूसरा फोन होगा चार्ज, चार्जर और पावरबैंक का काम होगा खत्म