Move to Jagran APP

नए Nokia 3310 की 5 मई से शुरू होगी प्री बुकिंग, कीमत महज 3899 रुपये

नोकिया 3310 (2017) को इस साल फरवरी में MWC 2017 के दौरान पेश किया गया था

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:08 PM (IST)
Hero Image
नए Nokia 3310 की 5 मई से शुरू होगी प्री बुकिंग, कीमत महज 3899 रुपये
नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया की जानी-मानी कंपनी नोकिया अपने चर्चित फोन नोकिया 3310 के साथ वापसी कर रही है। इस फोन का इंतजार सभी को है। इस फोन से जुड़ी काफी जानकारियां पहले से सुर्खियों में चल रही हैं। तो आपका इंतजार हुआ खत्म। आपको बता दें कि नोकिया के इस फोन को दुनियाभर के बाजारों में इसी क्वार्टर में पेश कर दिया जाएगा। ध्यान हो कि इस साल फरवरी में MWC 2017 के दौरान HMD ग्लोबल ने अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 3310 (2017) को पेश किया था।

खबरों कि मानें तो भारत की एक ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट पर इस फोन को नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ लिस्ट किया गया है। जिसमें इस डिवाइस के भारत में पेश होने की तारीख को भी बताया गया है। लेकिन इस वेबसाइट में नोकिया 3310 को छोड़कर बाकी किसी स्मार्टफोन की कीमत के बारे में यहाँ जानकारी नही दी गई है। नोकिया 3310 (2017) के बारे में बताये तो ऑनलाइन रिटेलर ओनलीमोबाइल वेबसाइट के मुताबिक इस डिवाइस को 3899 रुपये के साथ दिखाया गया है, जिसकी प्री बुकिंग 5 मई से शुरू होगी। यह डिवाइस उपभोक्ता तक 17 मई तक पंहुचा दिया जाएगा।

28 अप्रैल को जर्मनी और ऑस्ट्रिया में होगा प्री-ऑर्डर:

अभी दो दिन पहले ही खबर आई थी कि नोकिया 3310 को जर्मनी और ऑस्ट्रिया में प्री-ऑर्डर के लिए 28 अप्रैल को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन की 3G संस्करण सूची कंपनी द्वारा झूठी होने की पुष्टि की गई है। आपको बता दें कि नोकिया 3310 फीचर फोन को इस साल फरवरी में MWC में पेश किया गया था।

NokiaPowerUser द्वारा देखे गए प्री-ऑर्डर लिस्टिंग के अनुसार, 28 अप्रैल को नोकिया 3310 (2017) को जर्मनी और ऑस्ट्रिया दोनों में उपलब्ध कराया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी इस डिवाइस की कीमत में कुछ वृद्धि कर सकती हैं। ऐसा इसलिए भी किया जा सकता है कि इसपर ज्यादा टैक्स लग सकता है। इस डिवाइस को यूरोप में अगले सप्ताह से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि नोकिया कह चुका है कि इस डिवाइस को भारत में लगभग 3,400 रुपये के आसपास पेश किया जाएगा।

फोन के फीचर्स:

फीचर्स की बात करें इसमें कई सारे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस रीलॉन्च हुए नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले दिया गया है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। वहीं, कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन का वजन करीब 79.6 ग्राम है। साथ ही इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन ग्लस फिनिश वाले वार्म रेड और यैलो कलर में मिलेगा। इसके अलावा मैट फिनिश वाले डार्क ब्लू और ग्रे कलर में भी उपलब्ध होगा। इसमें स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।
 

यह भी पढ़ें:

Reliance Jio 4G लैपटॉप की 5000 रुपये से प्री बुकिंग शुरू, ऑनलाइन हुआ स्पॉट

Apple Day सेल: फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 मिल रहा मात्र 25000 रुपये में

LG G6 स्मार्टफोन 10000 रुपये के कैशबैक के साथ अमेजन पर उपलब्ध, साथ मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा