Nokia 3310 के लिए हुईं Bumper प्री-ऑर्डर बुकिंग्स, नोकिया 6 मात्र 1 मिनट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
नोकिया 3310 कारफोन वेयरहाउस पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्किट में नोकिया ने एक बार फिर से वापसी की है। यह वापसी नोकिया 6 की लॉन्चिंग के साथ हुई। इस फोन की पहली फ्लैश सेल में ही यह फोन मात्र 1 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसके बाद नोकिया 3 और नोकिया 5 भी लॉन्च किए गए। वहीं, नोकिया 3310 के नए अवतार में वापसी होने के बाद कंपनी ने कई सुर्खियां भी बटोंरी। आपको बता दें कि यह कारफोन वेयरहाउस पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। खबरों की मानें तो इस फीचर फोन की मार्किट में खासा डिमांड है। इसके अलावा रिसर्च फर्म कैप्टीफाय ने दावा किया है कि नोकिया 3310 के लॉन्च होने के बाद नोकिया की लोकप्रियता और बढ़ गई है। नोकिया के सर्च में 797 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कारफोन वेयरहाउस के यूके डायरेक्टर एंड्र्यू विलसन ने कहा, "नोकिया 3310 को नए अवतार में लॉन्च किए जाने के बाद इस फोन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। कारफोन वेयरहाउस के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग की स्थिति बेहद ही मजबूत है। ऐसा लगता है कि ज़्यादा से ज्यादा लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं।" वहीं, अगर विश्लेषकों की मानें तो अमेरिका और कनाडा में नोकिया की कनेक्टिविटी काफी कम है। ऐसे में कंपनी को यहां की मार्किट में नुकसान हो सकता है।
अगर नोकिया 6 की बात करें तो यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। Nokia 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
Airtel ने कम की इस प्लान की कीमत, दे रही फ्री कॉलिंग और 4जी डाटा
शाओमी Mi 6 की स्पेसिफिकेशन्स हुए Leak, इन 10 फीचर्स से हो सकता है लैस
1 लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च होगा Nokia 3310 का यह प्रीमियम वर्जन, जानें क्या होगा खास