Move to Jagran APP

नोकिया 3310 की कीमत से उठा पर्दा, जानें किस देश में होगी कितनी कीमत

स्पेन में नोकिया 3310 की कीमत 59 यूरो यानि लगभग 4,135 रुपये होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 01 May 2017 08:31 PM (IST)
Hero Image
नोकिया 3310 की कीमत से उठा पर्दा, जानें किस देश में होगी कितनी कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस यानि MWC 2017 के दौरान HMD ग्लोबल ने नोकिया 3310 का नया अवतार लॉन्च किया था। यूजर्स इस फोन का इंतजार बेसब्री से कर ररहे हैं। इसी बीच इस फोन की कीमत और लॉन्च की तारीख की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन में नोकिया 3310 की कीमत 59 यूरो यानि लगभग 4,135 रुपये होगी। साथ ही स्पेन में इस फोन को 15 मई से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि इस फोन को MWC में 49 यूरो में पेश किया गया था। वहीं, यूके की बात करें तो इसे 30 जून से 59.99 ब्रिटिश पाउंड यानि लगभग 5,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अभी भारत में इसकी कीमत और लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

नोकिया 3310 के फीचर्स:
इसमें कई सारे जबरदस्ते फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस रीलॉन्चा हुए नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले दी गई है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। वहीं कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन का वजन करीब 79.6 ग्राम है। वहीं इसकी बैटरी 1200एमएएच की दी गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन ग्लॉस फिनिश वाले वार्म रेड और यलो कलर में मिलेगा। इसके अलावा मैटे फिनिश वाले डार्क ब्लू और ग्रे कलर में भी उपलब्धड होगा। इसमें स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।