Move to Jagran APP

एचएमडी ग्लोबल ने की नोकिया 3310 की बिक्री और कीमत की घोषणा, जानें

एचएमडी ग्लोबल ने बताया है कि नोकिया 3310 के नए अवतार को सबसे पहले यूरोप में रिलीज किया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 11 May 2017 03:24 PM (IST)
Hero Image
एचएमडी ग्लोबल ने की नोकिया 3310 की बिक्री और कीमत की घोषणा, जानें

नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ब्रैंड के हैंडसेट बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने बताया है कि नोकिया 3310 के नए अवतार को सबसे पहले यूरोप में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में इसकी बिक्री के बारे में भी बताया है। टेक रडार इंडिया के मुताबिक, यूके में इसकी बिक्री 24 मई से शुरु होगी। इसके बाद इसे जर्मनी में उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो नोकिया 3310 को नीदरलैंड और बेल्जियम में 5 जून से उपलब्ध कराया जाएगा।

नोकिया 3310 (2017) की कीमत:

इंग्लैंड में इस फोन को 49.99 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड यानि करीब 4,200 रुपये और दूसरे यूरोपीय देशों में 59.99 यूरो यानि करीब 4,200 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फोन वार्म रेड, डार्क ब्लू, ग्रे और यैलो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इंग्लैंड में इस फोन को कारफोन वेयरहाउस वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कराया जा सकता है।

नोकिया 3310 के फीचर्स:

इस रीलॉन्च हुए नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। वहीं, कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन का वजन करीब 79.6 ग्राम है। साथ ही इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। इसमें स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें:

महंगे स्मार्टफोन्स खरीदने पर यह कंपनी दे रही No Cost EMI ऑफर

Xiaomi Redmi 4 भारत में एक्सक्लूसिवली अमेजन पर होगा उपलब्ध, ई कॉमर्स साइट ने की घोषणा

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल हुई शुरु, मात्र 1550 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का यह स्मार्टफोन