नोकिया 3310 जैसा यह फोन खरीदें मात्र 799 रुपये में, फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध
डरागो 3310 फोन का डिजाइन नोकिया 3310 के जैसा बनाया गया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। HMD ग्लोबल ने हाल ही में भारत में नोकिया 3310 फीचर फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में इस फोन को 3310 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। अब भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Darago ने नोकिया 3310 के जैसा हुबहू एक फोन बनाया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 799 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिप्कार्ट से ख़रीदा जा सकता है।
नोकिया 3310 के क्लोन स्मार्टफोन Darago 3310 में 1.77 इंच का डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सेल दिया गया है। फोन में 1 GB रैम दिया गया है। इसके अलावा फोन के स्टोरेज को 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में LED फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में पॉवर देने के लिए 1050 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 100 घंटे का टॉक टाइम देती है।
Darago 3310 दिखने में बिलकुल नोकिया 3310 जैसा दिखता है। इसमें फोन के सभी स्पेक्स एक जैसे है। लेकिन नोकिया 3310 और Darago 3310 में सिर्फ एक अंतर माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट का स्थान है। क्लोन फोन में USB चार्जिंग पोर्ट को नीचे दिया गया है, जबकि नोकिया 3310 में इसे ऊपर दिया गया है।
इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 2G, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, गेम्स, म्यूज़िक प्लेयर, इंटरनेट ब्राउजिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
एप्पल ने जारी किया iOS 10.3.2 अपडेट, यूजर्स को आ रही बैटरी जल्द खत्म होने की परेशानी
GST लागू होने के बाद महंगे हो जायेंगे स्मार्टफोन्स, ज्यादा आएगा मोबाइल फोन का बिल
मोटो जेड2 प्ले स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी से होगा लैस, लेनोवो ने किया कंफर्म