Nokia एंड्रायड स्मार्टफोन से पहले भारत आएगा 3310 फीचर फोन
नोकिया एंड्रायड स्मार्टफोन से पहले 3310 फीचर फोन भारत आ सकता है
नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस यानि MWC में नोकिया ने 3310 फीचर फोन के साथ कई एंड्रायड स्मार्टफोन भी लॉन्च किए। इस दौरान नोकिया 3 और नोकिया 5 की पहली झलक देखने को मिली। इससे पहले लॉन्च हुआ नोकिया 6 अंतरराष्ट्रीय मार्किट के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि की ये चारों फोन्स भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे। एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने बताया, "हमारी कोशिश एंड्रायड फोन को मई महीने के अंत और जून की शुरुआत में लॉन्च करने की है। हालांकि, नया 3310 इन सबसे पहले आ सकता है। नोकिया 3310 को लेकर अभी तारीख पर बात चल रही है। हम इसे स्मार्टफोन से पहले लॉन्च करना चाहेंगे। लेकिन अभी कुछ तय नहीं है।"
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत के मेक इन इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा बनेगी। इसका मतलब कि नोकिया के फोन्स भारत में ही बनाए जाएंगे। हालांकि, इस पर कंपनी ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। मेहता ने यह भी बताया, "योजना तो सभी फोन को भारत में ही बनाने की है। और इसे अमली जामा पहनाने के लिए हम फॉक्सकॉन के साथ काम भी कर रहे हैं। अगर वो प्रोडक्शन को बढ़ाने में कामयाब नहीं होते हैं तो वियतनाम या चीन से प्रोडक्ट लाए जाएंगे। लेकिन चाहत तो मेड इन इंडिया की है।"
खबरों की मानें तो नोकिया अपने फोन्स को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्किट में भी बेचेगी। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कुछ प्रोडक्ट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध कराए जाएंगे, इसलिए उन्हें ऑफलाइन नहीं बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि उनके प्रोडक्ट्स को आसानी से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़े,
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य होगा आधार
रिलायंस जियो ने बढ़ाए Data Benefits, अब पहले के मुकाबले मिलेगा 52 जीबी ज्यादा डाटा
मात्र 999 रुपये में लॉन्च होने वाला है ये जियो का 4जी फीचर फोन