Nokia 3310 की भारत में 17 मई से शुरु हो सकती है शिपिंग, 5 मई से प्री बुकिंग
भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन को इंडियन रिटेलर वेबसाइट OnlyMobiles.com पर 3,899 रुपये में लिस्ट किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। नोकिया ने अपने All Time Favourite नोकिया 3310 का नया अवतार MWC 2017 में पेश किया था। भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन को इंडियन रिटेलर वेबसाइट OnlyMobiles.com पर 3,899 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, यहां इसे COMING SOON टैग के साथ ही दिखाया जा रहा है। खबरों की मानें तो इस फीचर फोन के लिए 5 मई से प्री बुकिंग की जा सकेगी और शिपिंग 17 मई से शुरु होगी। साथ ही यह जर्मनी और ऑस्ट्रिया में 28 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक, यह फोन 12 महीने की वारंटी के साथ आएगा। हालांकि, यह फोन भारत में कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, नोकिया 3310 की कीमत और लॉन्च की तारीख की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन में नोकिया 3310 की कीमत 59 यूरो यानि लगभग 4,135 रुपये होगी। साथ ही स्पेन में इस फोन को 15 मई से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि इस फोन को MWC में 49 यूरो में पेश किया गया था। वहीं, यूके की बात करें तो इसे 30 जून से 59.99 ब्रिटिश पाउंड यानि लगभग 5,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
फोन के फीचर्स:
इस रीलॉन्च हुए नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले दिया गया है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। वहीं, कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। अब इसकी खासियत के बारे में बात करें तो, नया Nokia 3310 (2017) हैंडसेट 22 घंटे के टॉक टाइम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महीने भर का स्टैंडबाय टाइम देगी। नोकिया 3310 के साथ कंपनी के लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस से यूजर्स हुए परेशान, आ रही रेड टिंट और फेस लॉक जैसी कई दिक्कतें