Move to Jagran APP

Nokia 3310 की नए अवतार में होगी वापसी, Nokia 3 और 5 भी हो सकते हैं लॉन्च

नोकिया के पुराने और सबसे लोकप्रिय फोन नोकिया 3310 की नए अवतार में वापसी होगी। इवान ब्लास ने बताया कि इसकी कीमत 59 यूरो यानि करीब 4000 रुपये हो सकती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 15 Feb 2017 10:33 AM (IST)
Nokia 3310 की नए अवतार में होगी वापसी, Nokia 3 और 5 भी हो सकते हैं लॉन्च

नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में एचएमडी ग्लोबल एक इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जिसमें नोकिया के कई एंड्रायड स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस इवेंट में कौन-कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच टिप्सटर इवान ब्लास ने दावा किया है कि कंपनी दो नए स्मार्टफोन नोकिया 3 और नोकिया 5 को लॉन्च करेगी। इसके अलावा नोकिया के पुराने और सबसे लोकप्रिय फोन नोकिया 3310 की नए अवतार में वापसी होगी। इवान ब्लास ने बताया कि इसकी कीमत 59 यूरो यानि करीब 4000 रुपये हो सकती है।

इवान ब्लास के मुताबिक, कंपनी चार फोन्स को लॉन्च करेगी। जिसमें नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन शामिल होंगे। ये दोनों ही फोन्स एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करेंगे। आपको बता दें कि नोकिया 5 में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। साथ ही 2जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसकी कीमत 199 यूरो यानि करीब 14,000 रुपये होगी। वहीं, नोकिया 3 की कीमत 149 यूरो यानि करीब 10,500 रुपये होगी। इस फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया है।

इवान ब्लास ने नोकिया 6 के बारे में कहा कि यह फोन चीन के अलावा बाकि की मार्किट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में नोकिया 6 काफी लोकप्रिय हुआ है। पहली फ्लैश सेल में नोकिया 6 स्मार्टफोन मिनट भर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। फिलहाल कंपनी ने नोकिया 6 को चीन से बाहर लॉन्च करने के बारे में कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़े,

Moto G5 स्मार्टफोन की कीमत हो सकती है Moto G4 से भी कम, MWC 2017 में हो सकता है लॉन्च

यह देश करता है सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग, अमेरिका और जर्मनी को पछाड़ बना नंबर 1

Sony के नया स्मार्टफोन Pikachu की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 21MP कैमरा के साथ एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम