स्वाइप के इस 4जी फोन को मात्र 499 रुपये में खरीदने का मौका, नोकिया 5 पर भी ऑफर्स उपलब्ध
जहां एक तरफ ऑफलाइन मार्किट में नोकिया 5 की बिक्री शुरु हो गई है। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर स्वाइप एलीट 4जी को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने जून में अपने तीन नए एंड्रायड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। यह तीन फोन नोकिया 3,5,6 थे। इन स्मार्टफोन्स को बजट कीमत में पेश किया गया था। भारत में नोकिया 5 को 12,899 रुपये की कीमत में उतारा गया था। आपको बता दें कि नोकिया 5 की बिक्री मंगलवार यानि 15 अगस्त से शुरु हो गई है। इसे यूजर्स डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर्स के साथ रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर स्वाइप एलीट 4जी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के साथ भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
नोकिया 5 पर मिल रहा 1,000 रुपये का डिस्काउंट:नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपये है। फोन की कीमत पर कंपनी ने 400 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद यह फोन 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर यूजर्स इस फोन को ऑफलाइन रिटेलर क्रोमा स्टोर से खरीदते हैं, तो उन्हें स्टोर की तरफ से 5 फीसद यानि करीब 624 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन के साथ यूजर्स को वोडाफोन के नंबर पर 5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 149 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ इन्हें 5 जीबी डाटा मिलेगा। यह ऑफर तीन महीने तक वैध होगा। इसका मलतब यूजर्स को 15 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही मेक माय ट्रिप पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
नोकिया 5 के फीचर्स:
इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। नोकिया 5 में 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्वाइप एलीट 4जी पर मिल रहे लॉन्च ऑफर्स:
इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर 3,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर यूजर को पूरा एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो वह इस फोन को मात्र 499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को 5 फीसद का अतिरिक्त ऑफर भी दिया जाएगा।
स्वाइप एलीट 4जी के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज एआरएम कॉर्टेक्स ए7 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में घटी ओप्पो और वीवो की बिक्री, जानें क्या है वजह
खरीदना है 4जी स्मार्टफोन तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर, कीमत 2999 रुपये से शुरु