Nokia 6 का सिल्वर कलर वेरिएंट ऑनलाइन हुआ लीक, 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज से हो सकता है लैस
नोकिया 6 के सिल्वर कलर वेरिएंट को 260 डॉलर (लगभग 16,694 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। लंबे अरसे के बाद नोकिया का कमबैक यूजर्स की उम्मीदों से भी अधिक शानदार रहा है। नोकिया के स्मार्टफोन बेचने का अधिकार रखने वाली कंपनी HMD ग्लोबल का पहला एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 6 लॉन्च के कुछ समय बाद ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। नोकिया 6 को सबसे पहले चीन में ब्लैक कलर में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 16,750 रुपये) है। अब इस फोन को सिल्वर कलर में याहू ताइवान ऑनलाइन स्टोर पर स्पॉट किया गया है। नोकिया 6 के सिल्वर कलर वेरिएंट को 260 डॉलर (लगभग 16,694 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, इस फोन की शिपिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी।
इस लिस्टिंग में बताया गया है कि, यह सिल्वर वेरियंट 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह नया वेरियंट है क्योंकि पहले वाले वेरियंट में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जबकि इसके ग्लोबल वेरियंट में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी। साथ ही कुछ बाजारों में इसका आर्ट ब्लैक स्पेशल एडिशन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
Nokia 6 के फीचर्स:
यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 GB रैम से लैस है। इसमें 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है। नोकिया 6 को 6000 सीरीज एलूमिनियम से बनाया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
HMD ग्लोबल ने भारतीय बाजार में 8 मई को कदम रखने की पुष्टि कर दी है। नोकिया 3310 (2017), नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 के लॉन्च की तारीख का ऐलान किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
अमेजन मोटोरोला जी5 खरीदने पर दे रहा कैशबैक ऑफर, 13 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस
Jio फ्री इंटरनेट के बाद DTH सेवा की तैयारी में, मई में हो सकती है पेश