नोकिया 9 ऑनलाइन हुआ स्पॉट, स्नैपड्रैगन 835 और 4 GB रैम से हो सकता है लैस
नोकिया 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अंतुतू लिस्टिंग पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर व 4 GB रैम हो सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोन्स लॉन्च होने से पहले ही उनसे जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो, HMD ग्लोबल कंपनी अपने एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 3, 4 और 6 के बाद अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia 99 को लॉन्च करने की तैयारी में है। नोकिया 9 स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले से ही ऑनलाइन आ चुकी हैं। जिससे यह साफ़ होता है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन हाई-एंड फ्लैगशिप वाला होगा।
हाल ही में नोकिया 9 को एक नई बेंचमार्किंग साइट Antutu पर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। बेंचमार्क साइट के अनुसार, आने वाले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर व 4 GB रैम होने का पता चला है। इसके अलावा फोन में एड्रोनो 540 GPU और एंड्रायड 7.1.1 नॉगट मौजूद होगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन को मॉडल नंबर TA-1004 नाम से देखा गया है। फोन में QHD डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है।
इसके साथ ही फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी। साइट के लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप 13+13 मेगापिक्सल से लैस हो सकता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है लेकिन इससे पहले ऐसी कोई खबर नहीं आई है।
इससे पहले भी इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। हालांकि, इससे पहले नोकिया 9 को गीकबेंच लिस्टिंग में फोन को 8 GB रैम होने की बात कही गई थी, लेकिन आभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकरी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक से ज्यादा रैम वेरिएंट में लॉन्च करे।
यह भी पढ़ें:
रिलायंस जियो ने लगातार चौथे महीने दर्ज की सबसे तेज 4जी स्पीड: ट्राई
भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार