Nokia ने Apple पर लगाया 32 पेटेंट चोरी करने का आरोप, जर्मनी और अमेरिका में मुकदमे कराए दर्ज
फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने एप्प ल पर उसकी तकनीक चुराने का आरोप लगाया है। इसके लिए जर्मनी और अमेरिका में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं
नई दिल्ली। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने एप्पल पर उसकी तकनीक चुराने का आरोप लगाया है। इसके लिए जर्मनी और अमेरिका में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। साथ ही नोकिया कई और देशों मे भी केस दर्ज करने की कोशिश कर रही है। खबरों के मुताबिक, नोकिया ने एप्पल पर 32 पेटेंट चोरी करने का आरोप लगाया है।
नोकिया ने जारी किया बयान:नोकिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एप्पल अपने कई स्मार्टफोन्स में उनकी पेटेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। इनमें इनमें चिपसेट, डिस्पले, यूजर इंटरफेस, सॉफ्टवेयर और वीडियो कॉलिंग शामिल हैं। इसके साथ ही यह भी बताया कि एप्पल ने उसके पेटेंट इस्तेमाल करने के लाइसेंस को भी ठुकरा दिया था।
कई देशों में दर्ज है मुकदमा:
नोकिया ने जर्मनी में 3 और यूएस में एक मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही कंपनी दूसरे देशों में भी केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
2017 में स्मार्टफोन बाजार में लौटेगी नोकिया:
ये तो सभी जानते है कि नोकिया अगले साल यानि 2017 में स्मायर्टफोन बाजार में वापसी करने जा रही है। नोकिया के कैपिटल मार्केट्स डे 2016 में इस बात का खुलासा हुआ कि वह 2017 में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में वापस कदम रखेगी। कंपनी ने बताया कि उसके पास अपनी मैन्युाफैक्चेरिंग सुविधा नहीं है, जिसके चलते वो फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन की मदद से स्मार्टफोन बनावाएगी।
भारत है एप्पल के लिए अहम बाजार
आपको बता दें कि दुनियाभर में एप्पल के आईफोन की सेल्स घट रही है। वहीं, भारत एकलौता मार्किट है, जो एप्पल को सहारा दे रहा है। कंपनी भारत में रिटेल स्टो्र्स खोलने पर भी विचार कर रही है।