Move to Jagran APP

एप्पल और गूगल के रास्ते पर नोकिया, जल्द आ सकता है डिजिटल अस्सिटेंट Viki

एप्पल और गूगल के बाद नोकिया भी अपना डिजिटल अस्सिटेंट viki पेश करने की तैयारी में है

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 18 Jan 2017 11:30 AM (IST)
Hero Image
एप्पल और गूगल के रास्ते पर नोकिया, जल्द आ सकता है डिजिटल अस्सिटेंट Viki

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर चुकी नोकिया कंपनी अब एक और शानदार सर्विस पर पेश करने की तैयारी में है। नोकिया अपने खुद के डिजिटल अस्सिटेंट पर काम कर रही है। इसका नाम Viki रखा जा सकता है। Viki चैट और वॉयस इंटरफेस पर काम करेगा, जिसके जरिए सभी जानकारी मुहैया कराई जा सकेगी।

Viki के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। खबरों की मानें तो Viki को नोकिया के नए एंड्रायड स्मार्टफोन्स में पेश किया जाएगा। आईओएस के सिरी और गूगल के गूगल अस्सिटेंट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। ऐसे में Viki के लिए काफी स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होगी। वहीं, हाल ही में नोकिया 8 की फोटोज ऑनलाइन लीक हुई हैं। इन फोटोज से यह पता चला है कि इस फोन में हाईक्वालिटी कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन में कोई बटन भी नहीं दिया गया है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन्स कितने सही हैं, ये तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा। माना जा रहा है कि नोकिया MWC 2017 में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।

क्या हो सकती है नोकिया 8 की स्पेसिफिकेशन्स?

खबरों की मानें तो नोकिया 8 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। एक वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 24 मेगापिक्सल कैमरा होगा। रियर कैमरा, ओआईएस और ईआईएस फीचर के साथ आएगा। इसक अलावा इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और डुअल-फ्रंट स्पीकर हो सकता है। इस फोन में 64 या 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।