नोकिया 8 और एलजी के सीरीज स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स
स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही तीन नए हैंडसेट लॉन्च किए जाने की खबर है। यहां पढ़ें पूरी डिटेल
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही दो नए हैंडसेट दस्तक देने की तैयारी में हैं। नोकिया 8 को अमेरिका, यूरोप, जर्मनी और भारत में लॉन्च किए जाने की खबर है। वहीं, एलजी इंडिया 27 सितंबर को के-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिए गए हैं।
नोकिया 8:इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को अमेरिका में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साथ ही एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8 के इस वैरिएंट को यूरोप में लॉन्च करने की भी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा इसे जर्मनी और भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया 8 आज यानी 26 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, जर्मनी में यह फोन 20 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की खबर है। इसकी कीमत 669 यूरो यानी करीब 51,700 रुपये होने की संभावना है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 90 यूरो से ज्यादा होगी।
फीचर्स: इसमें 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। आपको बता दें कि यह कंपनी पहला स्मार्टफोन है जिसे कार्ल जीस के साथ करार कर बनाया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, इसमें 3090 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
एलजी के3 (2017) और एलजी के4 (2017):
एलजी के3 (2017) में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एलजी के4 (2017) में 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर और 1 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
इस कंपनी ने फेस्टिव सेल में 2 दिन में बेचे 1 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन
यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए मात्र 51 रुपये में लाई Roam Like Home प्लान
मोबाइल फोन के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने पर हो सकती है 3 साल की जेल