नोकिया, एप्पल और सैमसंग को देगा कड़ी टक्कर, अगले साल लॉन्च करेगा D1C एंड्रायड स्मार्टफोन
मशहूर स्मार्टफोन निर्माता नोकिया एक बार फिर से बाजार में वापसी करने वाली है। खबरों के मुताबिक, साल 2017 की पहली छमाही में नोकिया का ब्रैंड न्यू हैंडसेट D1C लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली। मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया एक बार फिर से बाजार में वापसी करने वाली है। खबरों के मुताबिक, साल 2017 की पहली छमाही में नोकिया का ब्रैंड न्यू हैंडसेट D1C लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने दी है। एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्तो नूम्मेला ने बताया कि वह नई पीढ़ी के स्मार्टफोन बना रही है और यह फोन नोकिया ब्रांड के होंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नोकिया हमेशा से अपनी डिजाइन के लिए जाना जाता है। ऐसे में एचएमडी की टीम कंपनी को विश्वसनीय नोकिया फोन बना कर देंगे। आपको बता दें कि एचएमडी ने नोकिया से फोन बनाने को लेकर साझेदारी की है।
D1C में ये हो सकते हैं फीचर्स:
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन दो वेरिएंट में आ सकता है। पहला वेरिएंट में 5 इंच डिस्पले, तो वहीं, दूसरे वेरिएंट में 5.5 इंच डिस्प्ले हो सकता है। यह फोन एंड्रायड 7 नॉगट पर काम करोगा। इसमें 2जीबी/3जीबी रैम होगी। साथ ही 16जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए एक वेरिएंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा तो दूसरे वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
आपको बता दें कि नोकिया का नया हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 या 821 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसक साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन वॉटरप्रूफ भी हो सकता है। माना जा रहा है कि नोकिया इस बार एप्पल और सैमसंग को कड़ी टक्कर देगा।