Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोर्टाना अब एंड्रायड, आइओएस और स्‍यानोजेन प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध

माइक्रोसॉफ्ट का वॉयस असिस्टेंट माइक्रोसॉफ्ट का वॉयस असिस्टेंट कोर्टाना अब ऑफिशियली एंड्रायड, आइओएस और स्‍यानोजेन प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध है।

By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2015 02:43 PM (IST)
Hero Image

माइक्रोसॉफ्ट का वॉयस असिस्टेंट माइक्रोसॉफ्ट का वॉयस असिस्टेंट कोर्टाना अब ऑफिशियली एंड्रायड, आइओएस और स्यानोजेन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Windows 10 का कोर्टाना आपके लिए खोल सकता है वेबसाइट

कोर्टाना को अब गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। कोर्टाना एप का इस्तेमाल विंडोज 10, एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज 10 मोबाइल पर किया जा सकता है। हालांकि यह एप आइओएस और एंड्रायड पर विंडोज 10 पर थोड़ा अलग तरह से काम करता है। कॉर्टाना अब ऑफिशियली एंडॉयड, आइओएस और स्यानोजेन फ्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

कोर्टाना को अब गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। कोर्टाना एप का इस्तेमाल विंडोज 10, एंड्रॉयड, आइओएस और विंडोज 10 मोबाइल पर किया जा सकता है।

Microsoft Band 2 में है कर्व्ड स्क्रीन और कोर्टाना

हालांकि यह एप आइओएस, एंड्रायड व विंडोज 10 पर थोड़ा अलग तरह से काम करता है।