Move to Jagran APP

एप्पल की स्क्रीन ठीक कराना हुआ आसान, कंपनी ने लगाई खास मशीनें

अब आईफोन की स्क्रीन टूट जाने पर उसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने रिपेयर सेंटर्स पर खास मशीनों का इंतजाम किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 09 Jun 2017 11:41 AM (IST)
Hero Image
एप्पल की स्क्रीन ठीक कराना हुआ आसान, कंपनी ने लगाई खास मशीनें

नई दिल्ली (रॉयटर्स)। अगर एप्पल आइफोन की स्क्रीन टूट जाती है, तो आप इसे आसानी से ठीक करा पाएंगे। एप्पल इस साल 25 देशों में 400 ऑथराइज्ड रिपेयर सेंटरों में खास मशीनें लगाएगी। सबसे पहले अमेरिका में स्थित थर्ड पार्टी रिपेयर केंद्रों में ये हॉरिजन मशीनें काम करना शुरू करेंगी। ये मशीनें क्रैक हो चुके स्क्रीन ग्लास को ठीक कर देंगी। ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मुहैया कराने की खातिर अमेरिकी कंपनी ने यह कदम उठाया है।

भले ही टूटी स्क्रीन को ठीक करना आपको कोई बड़ी बात नहीं लगे, मगर यह अरबों-खरबों रुपये का ग्लोबल कारोबार है। यह कदम एप्पल के लिए एक बड़ा बदलाव है। इससे पहले अमेरिकी कंपनी ने हॉरिजन मशीन के इस्तेमाल को अपने करीब 500 रिटेल स्टोरों और मरम्मत केंद्रों तक सीमित कर रखा था। इस मशीन के डिजाइन को भी उसने नजरों से बचाकर रखा था। इस मशीन की पायलट टेस्टिंग एक साल पहले शुरू हो गई थी। इसे अमेरिका के अलावा लंदन, शंघाई और सिंगापुर में पहले से ही थर्ड-पार्टी रिपेयर सेंटरों पर कुछ मशीनें काम कर रही हैं।

इस बदलाव की एक बड़ी वजह यह है कि अमेरिका के आठ राज्यों ने ‘मरम्मत का अधिकार’ बिल लाने की पहल की है। इसका मकसद एप्पल समेत उन हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को अपने नियंत्रित महंगे रिपेयर नेटवर्को को खोलने के लिए बाध्य करना है। अलबत्ता एप्पल ने अपने कदम के पीछे किसी कानूनी दबाव की बात से इन्कार किया है।

यह भी पढ़ें:

ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

वीडियो गेम्स खेलने के हैं शौकीन तो ये हैं आपके लिए खास गेम्स

Fathers Day ऑफर: 8 से 10 जून के बीच बेहद सस्ता मिल सकता है आईफोन 6