Move to Jagran APP

स्मार्टफोन से कीजिए दिल्ली मेट्रो का भुगतान, नहीं होगी टिकट या स्मार्टकार्ड की जरूरत

डीएमआरसी ने मेट्रो यात्रियों के लिए QR कोड स्कैन सर्विस लॉन्च की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 05:41 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन से कीजिए दिल्ली मेट्रो का भुगतान, नहीं होगी टिकट या स्मार्टकार्ड की जरूरत

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली मेट्रो ने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए एक नई सर्विस शुरु की है। इसके तहत यात्रियों को कार्ड रिचार्ज करने या टोकन खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं होगी। अब यात्री अपने स्मार्टफोन से ही QR कोड स्कैन कर सफर कर पाएंगे। इस सर्विस की शुरुआत करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने कुछ चुनिंदा स्टेशन्स पर QR कोड लगाए हैं। यह सर्विस एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च की है। लेकिन इसे किसी भी बैंक के एप से इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे काम करेगी यह सर्विस?

इसके लिए यात्री को किसी भी बैंक की एप में जाकर pay through QR ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद फोन से टिकट काउंटर पर लगे QR कोड स्कैन करना होगा। जहां तक यात्रा करनी है उतना किराया एंटर करें। इसके बाद आपके पास एक ओटीपी (वन टाइप पासवर्ड) या पिन नंबर डालने का पॉपअप आएगा। ओटीपी या पिन नंबर डालने पर भुगतान का संदेश मोबाइल पर तुरंत आ जाएगा। इसके जरिए आप अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं और टोकन भी पा सकते हैं।  इस सर्विस के तहत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड लगाया गया है। खबरों की मानें तो यह सर्विस फिलहाल राजीव चौक, राजेंद्र प्लेस, सीलमपुर, पीतमपुरा और नेहरू प्लेस स्टेशन्स पर शुरु की गई है जिसके बाद इसे दूसरे स्टेशन्स पर भी शुरु किया जाएगा।

डीएमआरसी का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरु की जाएगी। स्टेशन्स पर कुल 800 काउंटर और कस्टमर केयर सेंटर हैं। इसलिए डीएमआरसी ने एचडीएफसी बैंक से 800 क्यूआर कोड भी लिए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत क्यूआर कोड जारी किया था। ताकि आसानी से कैशलेस भुगतान किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

इन 5 स्मार्टफोन्स पर हुआ 13000 रुपये तक का बड़ा Price Cut, कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध

सस्ते हुए आईफोन: GST का असर, एप्पल ने 7.5 फीसद तक घटाए दाम

यह हैं बेस्ट शॉपिंग डील्स के लिए भारत की टॉप 5 कूपन साइट्स, मुफ्त में बचाएं पैसे