अब बिना पासवर्ड करें एटीएम का इस्तेमाल
अब आपको अपना एटीएम पिन याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी| बिना किसी पासवर्ड के यानि 4 डिजिट के पिन के बिना भी अब एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकेगा
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2016 12:14 PM (IST)
अब आपको अपना एटीएम पिन याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी| बिना किसी पासवर्ड के यानि 4 डिजिट के पिन के बिना भी अब एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस तरह की सुविधा डीसीबी बैंक की ओर से शुरू की गई है। ऐसा किसी बैंक द्वारा पहली बार किया जा रहा है|
डीसीबी बैंक द्वारा इस तरह का पहला एटीएम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए अब एटीएम धारक आधार से जुड़ी बिना पासवर्ड के अपनी बायोमीट्रिक जानकारियों के जरिये ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें कस्टमर को किसी तरह के ट्रांजेक्शन के लिए पिन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस डोमेस्टिक बैंक द्वारा देश में पहला एटीएम शुरू किया गया है जो आधार का डाटा इस्तेमाल करके ऑपरेट होता है। इससे कार्ड के बिना भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
यूजर एटीएम पर या तो 12 अंकों का आधार नंबर डाल सकते हैं या फिर कार्ड स्वाइप कर सकते हैं। इसके बाद पहचान की पुष्टि के चरण में पासवर्ड के बजाए बायोमीट्रिक जानकारियों की जरूरत होगी। इसके बाद स्कैनर पर उंगली रखकर पुष्टि होगी और आप आसानी से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
यूजर एटीएम पर या तो 12 अंकों का आधार नंबर डाल सकते हैं या फिर कार्ड स्वाइप कर सकते हैं। इसके बाद पहचान की पुष्टि के चरण में पासवर्ड के बजाए बायोमीट्रिक जानकारियों की जरूरत होगी। इसके बाद स्कैनर पर उंगली रखकर पुष्टि होगी और आप आसानी से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।