पानी की बोतल से करें फोन की वायरलेस चार्जिंग, जानें कीमत
स्मार्टफोन के लिए भी बाजार में कई वायरलेस चार्जिंग उपकरण उपलब्ध हो गए हैं। इनमें से कई उपकरणों का आप घर में सजावट के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं> जानें ऐसे ही कुछ अनोखे गैजेट्स के बारे में
नई दिल्ली(नईदुनिया)। बीते दिनों एपल ने अपने नए आईफोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर पेश किया है। इसी की तर्ज पर अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन के लिए भी बाजार में कई वायरलेस चार्जिंग उपकरण उपलब्ध हो गए हैं। इनमें से कई उपकरणों का आप घर में सजावट के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं। यहां तक कि अब पानी की बोतल से भी स्मार्टफोन की चार्जिंग की जा सकेगी।
वॉटर बॉटल चार्जर- "नेक्स्ट बॉटल" से आपको अब अलग से चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप पानी भी स्टोर कर सकते हैं और इसके एक ओर स्मार्टफोन चार्जिंग भी कर सकते हैं।
यह माइक्रो यूएसबी कनेक्टर की मदद से आईफोन 6 या उससे छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चार्ज कर सकता है। इसमें ब्लूटूथ से जुड़ने वाले स्पीकर की सुविधा भी है। खरीदी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत 4,423 रुपए।
सोलर ट्री चार्जर- गिंकगो ने पेड़ के आकार का एक आकर्षक सोलर ट्री चार्जर बनाया है। इसे डिजाइन के लिहाज से काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें 4000एमएएच की लीथियम आयन बैटरी लगी है। यह ऊर्जा को स्टोर कर दो घंटे में स्मार्टफोन या टैबलेट चार्ज कर सकता है। इसे बम्बू से बनाया गया है। एक समय पर इसमें दो स्मार्टफोन्स को 100 फीसद चार्ज करने की ऊर्जा स्टोर रहती है। खरीदी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत- आठ हजार रुपए से शुरू।
डेस्क लैंप चार्जर- ऐरेलाइट ए1 का ओएलईडी डेस्क लैंप चार्जर से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी ओएलईडी दफ्तरों में उपयोग की जाने वाली लाइट से दोगुना ज्यादा रोशनी देती है।
इसकी एल्युमीनियम फ्रेम को महज टच करके लाइट को संचालित किया जा सकता है। चार्जर से लैस यह लैंप तीन रंगों में उपलब्ध है। खरीदी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत- करीब 16 हजार रुपए।
निपर- सबसे छोटा चार्जर। निपर को दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन चार्जर कहा जा सकता है। 17 बाय 17 एमएम के इस चार्जर में आप महज दो बैटरी लगाकर फोन को चार्ज कर सकते हैं।
इसका वजन महज 10 ग्राम है। इसमें यूएसबी कनेक्टर है जिससे यह सैमसंग, एचटीसी, एलजी जैसी किसी भी डिवाइस के साथ काम कर सकता है। खरीदी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत- 1,346 रुपए।
वॉलेट चार्जर- काडो कंपनी जल्द ही सुपर वॉलेट चार्जर लेकर आने वाली है। आप इसे आसानी से फोल्ड करके वॉलेट में रख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला चार्जर है।
यह महज 0.2 इंच मोटा है। इससे स्मार्टफोन और टैबलेट भी चार्ज किया जा सकता है। कीमत और खरीदी को लेकर घोषणा जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
मोटोरोला के इन 12 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंड्रायड 8 अपडेट, जारी हुई लिस्ट
पानी की बोतल से करें फोन की वायरलेस चार्जिंग, जानें कीमत
एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करने पर मिल रहा 60GB फ्री डाटा, जानें कैसे