Nubia N1 4G बजट स्मार्टफोन कल से अमेजन पर उपलब्ध, 5000 mAh बैटरी और 13MP सेल्फी कैमरा है खासियत
जेडटीई नूबिया N1 8 फरवरी दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध होगा
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने भारत में अपना हैंडसेट नूबिया N1 लॉन्च किया था। यह फोन 8 फरवरी दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 12,499 रुपये है। इसकी खासियत 5000 एमएचए की बैटरी है, जो एक बार चार्ज कर हैवी यूज करने पर 2 दिन तक और साधारण इस्तेमाल पर 3 दिन का बैकअप देती है।
जेडटीई नूबिया एन1 के फीचर्स:फोन में में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 550 मेगाहर्ट्ज माली टी860 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नूबिया एन1 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 5000 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके साथ ओटीजी केबल भी दी गई है, जिसके जरिए एन1 हैंडसेट से दूसरी डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 60 घंटे का टॉकटाइम और 1000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़े,
एप्पल को पछाड़ गूगल बना इस साल का सबसे लोकप्रिय Brand, वैल्यू में 24% की ग्रोथ